फैक्ट चेक: तेजस्वी यादव ने रैली के दौरान सुनाया आरजेडी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी का भाषण? जानिए वायरल वीडियो का सच

तेजस्वी यादव ने रैली के दौरान सुनाया आरजेडी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी का भाषण? जानिए वायरल वीडियो का सच
  • तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल
  • दावा - तेजस्वी आरजेडी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी का भाषण सुनाया
  • जानिए वायरल वीडियो का सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिटिकल पोस्ट्स की बाढ आ गई है। हर दिन राजनीतिक दल, प्रत्याशी और नेताओं से जुड़े कई वीडियोज और पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं। इन दिनों बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादवा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने रैली के दौरान आरजेडी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी का भाषण एक ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से सुना रहे हैं।

दावा - अमृता भूषण राठौड़ नाम की फेसबुक यूजर ने 17 मई को अपने अकाउंट से वायरल वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीएम मोदी को साफ तौर पर आरजेडी के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तेजस्वी यादव जनता को मोदी जी का भाषण सुना रहे हैं...।" अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल - वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें ऑरिजनल वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2024 को लाइव किया हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो मधुबनी में हुए विशाल जन आशीर्वाद सभा का है।

वीडियो में 27 मिनट के कीफ्रेम पर तेजस्वी एक ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से पीएम मोदी का भाषण सुनाते हैं। इसमें पीएम मोदी को महंगाई पर बोलते हुए सुना जा सकता है। पीएम मोदी कहते हैं, "आप मुझे बताइए यदि इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं हैं। इनका अहंकार इतना है कि महंगाई के लिए एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं...।"

हमने जांच में पाया कि ऑरिजनल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। तेजस्वी ने पीएम मोदी के जिस भाषण को सुनाया था उसे हटाकर दूसरा ऑडियो सेट कर दिया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ।

Created On :   19 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story